
Rintu Singh Murder Case: परिजनों ने CM नीतीश के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, थाने में जमकर की तोड़फोड़
ABP News
हत्या से नौ दिन पहले भी रिंटू सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसे लेकर थाने में आवेदन दिया गया था और सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी. इस आवेदन में लेसी सिंह के भतीजे आशीष सिंह उर्फ हठिया के नाम का जिक्र था.
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार की रात जिला परिषद पति विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. अब इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. मृतक के परिजनों ने बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह (Lesi Singh) को कठघरे में खड़ा किया है. मृतक के पिता ने बेटे की हत्या की साजिश करने का आरोप लगाते हुए मंत्री पर डेढ़ सौ हत्या कराने का संगीन आरोप लगाया है. दरअसल, हत्याकांड का मुख्य आरोपित आशीष सिंह है, जो नीतीश कैबिनेट की मंत्री और धमदाहा की विधायक लेसी सिंह का भतीजा बताया जा रहा है.
परिजनों ने लगाया ये आरोप
More Related News