Rhea Kapoor On Karwa Chauth: पति करण बूलानी के लिए करवाचौथ का व्रत नहीं रखेंगी Rhea Kapoor, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
ABP News
Rhea Kapoor On Karwa Chauth: फेमस फिल्ममेकर-डिजाइनर रिया कपूर (Rhea Kapoor) की एक पोस्ट काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. पोस्ट में रिया ने करवाचौथ के व्रत को लेकर फैन्स के साथ अपने विचार शेयर किए हैं.
Rhea Kapoor On Karwa Chauth: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी और फेमस फिल्ममेकर-डिजाइनर रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने कुछ वक्त पहले ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी (Karan Boolani) से शादी की है. कोरोना काल में हुई ये शादी 14 अगस्त को मुंबई में बहुत कम मेहमानों की मौजूदगी में हुई. शादी के बाद जहां हर लड़की को अपने पहले करवाचौथ का ब्रेसब्री से इंतजार होता है. वहीं रिया ने हाल ही में इस व्रत को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहुत ही चौंका देने वाली पोस्ट शेयर की है. बता दें कि उन्होंने कुछ ब्रांड्स से अपील की है कि, वो करवाचौथ को लेकर उनसे संपर्क ना करें.
रिया को नहीं है करवाचौथ पर यकीन