
Rhea Chakraborty से Disha Vakani तक, Bigg Boss 15 के ये हो सकते हैं संभावित कंटेस्टेंट्स!
ABP News
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस का 15वां (Bigg Boss 15) सीजन किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जायेगा. साथ ही इस शो को इस बार सलमान खान की जगह फिल्ममेकर रोहित शेट्टी और फराह खान होस्ट करेंगी.
Bigg Boss 15 speculated contestants: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस (Bigg Boss) से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. ख़बरों की मानें तो इस पॉपुलर रियलिटी शो का 15वां सीजन अक्टूबर महीने से दर्शकों को देखने को मिल सकता है. आपको बता दें कि बिग बॉस के 14वें सीजन की विनर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संभावित कंटेस्टेंट्स के पास शो के मेकर्स के फ़ोन भी आने लगे हैं. हालांकि, कुछ लोगों को छोड़ अभी किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है. आपको बता दें कि पिछले ही दिनों ऐसी ख़बरें भी आई थीं कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे भी बिग बॉस 15 में नज़र आएंगी. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आधिकारिक रूप से इस खबर का खंडन किया था. इससे यह माना जा रहा है कि अंकिता इस रियलिटी टीवी शो के 15वें सीजन में नज़र नहीं आएंगी. इस बीच टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें बिग बॉस 15 के लिए एप्रोच किया गया है.More Related News