Retreat Ceremony: वाघा बॉर्डर की तर्ज पर जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में शुरू की गई बीटिंग रिट्रीट परेड
ABP News
इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भूले भटके युवाओं से अपील की कि वे मुख्यधारा से जुड़ें. बीएसएफ के स्पेशल डीजी (वेस्टर्न कमांड) ने कहा कि इसके जरिए शांति का संदेश दिया जा रहा है.
Retreat Ceremony: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में बेहतरी लाने और सीमाओं को और सामान्य बनाने के मकसद से जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में वाघा बॉर्डर की तर्ज पर बीटिंग रिट्रीट परेड शुरू की गई. इस मौके पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश के भूले भटके युवाओं को मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की.
अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आ रहे हैं या जम्मू कश्मीर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. बीएसएफ में वाघा बॉर्डर की तर्ज पर जम्मू से करीब 40 किलोमीटर दूर आरएसपुरा सेक्टर में बीटिंग रिट्रीट परेड की शुरुआत की है. इस परेड की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस यानी 2 अक्टूबर को की गई.