![Retirement के बाद पैसों की दिक्कत नहीं! इन Government Scheme से हर महीने होगी Regular Income](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/03/863329-retired-pension.jpg)
Retirement के बाद पैसों की दिक्कत नहीं! इन Government Scheme से हर महीने होगी Regular Income
Zee News
सीनियर सिटीजंस को अपने सुरक्षित भविष्य के लिए और बुढ़ापे की जरूरतों को पूरा करने के लिए अभी से सही बचत प्लान में निवेश करना जरूरी है. ऐसे में सरकार की कई चुनिंदा स्कीम्स आपको अच्छा रिटर्न दे सकती है.तो आइये जानते हैं इन स्कीम्स के बारे में.
नई दिल्ली: Senior Citizens Best Schemes: रिटायरमेंट के बाद के जीवन को लेकर लोगों को हमेशा ही चिंता रहती है. अक्सर लोगों को पैसों की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सुरक्षित भविष्य के लिए सही समय पर सही स्कीम में निवेश करना बेहद जरूरी है. आजकल मार्केट में ऐसे कई बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं जो एक वरिष्ठ नागरिक के रेगुलर इनकम को मेनटेन करने में मदद करेंगे. लेकिन कई बार ये तय करना मुश्किल हो जता है कि आखिर पैसा कहां लगाएं? तो आइये जानते हैं उन खास स्कीम्स के बारे में जो आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं. भारतीय डाकघरों से या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम आप एससीएसएस (SCSS) में निवेश कर सकते हैं. इसमें आप अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए 15 लाख का निवेश कर सकते हैं. इसकी मैच्योरिटी अवधि पांच साल की होती है. लेकिन अगर आप चाहें तो इसे तीन साल तक और बढ़ाया जा सकता है. इसमें आप कोई भी त्रैमासिक भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं. फिलहाल इस पर 7.40% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जा रहा है.More Related News