Respiratory Syncytial Virus: जानिए बच्चों में RSV संक्रमण के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?
ABP News
सर्दी की बीमारी समझा जानेवाला RSV गर्मी में बढ़ रहा है. इसके पीछे कोरोना की रोकथाम के लिए लगाई गई पाबंदियां और लॉकडाउन जैसे नियम शामिल हैं, जिसने दूसरे श्वसन वायरसों को भी रोक दिया.
ब्रिटेन के अस्पतालों में गंभीर श्वसन संक्रमण से पीड़ित बच्चों के मामले बढ़ रहे हैं. इसमें रेस्पिरेटरी सिनसिटियल वायरस (आरएसवी) नाम का संक्रमण शामिल है और ये वायरस दो माह के बच्चों में भी देखा गया. इससे श्वास की नली में सूजन (ब्रोंकियोलाइटिस) जैसे रोगों के लिए अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या बढ़ रही है जो फेफड़ों की सूजन यानी ब्रोंकाइटिस के जैसा है. आमतौर पर सर्दी की बीमारी माना जाने वाला आरएसवी 2021 की गर्मी में क्यों बढ़ रहा है? अस्पतालों में गंभीर श्वसन संक्रमण से पीड़ित बच्चों की बढ़ रही तादादMore Related News