Resident Doctors Protest: फोर्डा ने कहा- स्वास्थ्य मंत्री का जवाब असंतोषजनक, जारी रहेगा प्रदर्शन
ABP News
NEET-PG Counselling: फोर्डा ने देर रात जारी एक बयान में कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक में चिंता के सभी विषय उनके समक्ष रखे गए, लेकिन उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे.
NEET-PG Counselling Protest: नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी को लेकर पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ मंगलवार को हुई बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद प्रदर्शन जारी रखने का फैसला लिया है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के बीच निर्माण भवन में बैठक हुई, लेकिन डॉक्टरों के संगठन ने कहा कि उनका ‘जवाब संतोषजनक नहीं था.’
कल दिन में अपना आंदोलन तेज करते हुए, बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टरों ने मंगलवार को केंद्र द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल के परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, जबकि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. सरोजिनी नगर पुलिस थाने में नाटकीय दृश्य देखे जाने के बाद डॉक्टरों ने 'हमें न्याय चाहिए' जैसे नारे लगाए.