Resident Doctor's Strike: NEET PG काउंसिलिंग में देरी से रेजिडेंट डॉक्टर्स नाराज, कल से करेंगे ओपीडी समेत इमरजेंसी सेवा का बहिष्कार
ABP News
Resident Doctor's Strike: NEET PG की काउंसलिंग में देरी के विरोध में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने 6 दिसंबर से ओपीडी सर्विस के अलावा सभी सेवाओं का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
Resident Doctor's Strike OPD Services: NEET PG की काउंसलिंग में देरी के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर्स की एसोसिएशन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (FORDA) ने 6 दिसंबर से ओपीडी सर्विस के अलावा सभी सेवाओं का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इसमें इमरजेंसी भी शामिल है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इस बारे में देश भर के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन से बैठक की थी, जिसमें ये फैसला लिया गया. FORDA के मुताबिक सोमवार से देश भर के रेजिडेंट डॉक्टर्स अस्पताल में ओपीडी और बाकी जगहों पर काम पर नहीं जाएंगे और स्ट्राइक करेंगे.
इसे पहले 27 नवंबर से रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी मांग को लेकर ओपीडी सर्विस में ना जाने का फैसला किया था. अपनी मांग पूरी होते ना देख रेजिडेंट डॉक्टर की एसोसिएशन FORDA ने फैसला किया है, जिसमें उसे कई आरडीए का समर्थन हासिल है.