Republic Day Parade: 73वें गणतंत्र दिवस पर इस बार कई चीजों की झलक पहली बार राजपथ पर देखेगा पूरा देश
ABP News
73rd Republic Day: पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय वायुसेना की तरफ से 75 विमानों का फ्लाई-पास्ट होगा.
India Celebrates 73rd Republic Day: देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस समारोह की एक सबसे बड़ी खास बात ये होती है कि नई दिल्ली के राजपथ पर भारत की सैन्य शक्ति के साथ विविध सांस्कृतिक झांकियों की झलक देखने को मिलती है. कोविड-19 महामारी के साए में इस समारोह का आयोजन किया गया है. इसलिए इस तरह की खास व्यवस्था की गई है ताकि कोरोना के प्रसार की कम संभावना हो. इसके चलते सिर्फ वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके वयस्क और सिंगल डोज ले चुके 15 साल के बच्चों को ही एंट्री मिलेगी. सभी के लिए कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य होगा.
परेड की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेशनल वॉर मेमोरियल के साथ होगी, जहां पर वे देश के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. परंपरा के मुताबिक, राष्ट्र गान के साथ राष्ट्रीय झंडा फहराया जाएगा और 21 तोपों से सलामी दी जाएगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी देने के साथ ही परेड की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद गैलेन्ट्री अवॉर्ड वितरित किए जाएंगे.