Republic Day Parade 2022: घर बैठे मोबाइल और टीवी पर इस तरह लाइव देखें गणतंत्र दिवस की परेड और पूरा कार्यक्रम
ABP News
73rd Republic Day Parade : आज भारत का 73वां गणतंत्र दिवस है. कोरोना की वजह से इस बार परेड देखने के लिए दर्शकों की संख्या सीमित कर दी गई है. आप इस बार इन तरीकों से घर बैठे देख सकते हैं लाइव परेड.
73rd Republic Day Parade Live Telecast: आज भारत का 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) है. हर साल गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) के मौके पर राजपथ (Rajpath) पर परेड निकाली जाती है. इस परेड का लोगों में अलग ही क्रेज रहता है. इसे देखने के लिए लोग राजपथ पर बड़ी संख्या में जुटते हैं, लेकिन कोरोना (Corona) की वजह से इस बार सीमित संख्या में ही लोगों की उपस्थिति वहां तय की गई है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग चाहकर भी परेड देखने राजपथ नहीं जा सकेंगे. अगर आप भी उन लोगों में हैं जो परेड देखने का मन बना रहे थे, तो निराश न हों. इस बार परेड को लेकर खास व्यवस्था की गई है. हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इसे ऑनलाइन (Online Parade) और टीवी (TV) पर देख सकते हैं.
कितने बजे शुरू होगा कार्यक्रम