Republic Day Parade: राजपथ पर दिखी देश की ताकत और संस्कृति, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने वाले टैंक और तोप भी पहुंचे
ABP News
Republic Day Parade: राजपथ (Rajpath) पर परेड (Parade) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के छक्के छुड़ाने वाले विंटेज टैंक और तोप दिखाई दिए. इस दौरान फ्लाईपास्ट (Flypast) से आसमान में 75 की आकृति बनाई गई.
Republic Day Prade: बुधवार को पूरे देश ने 73वां गणतंत्र दिवस बेहद धूमधाम से मनाया. इस मौके पर हर साल की तरह राजधानी दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में देश की ताकत और संस्कृति को झलकाती एक भव्य परेड का आयोजन किया गया. खास बात ये है कि इस साल राजपथ पर आयोजित परेड में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग-दस्तों और झांकियों को चुनने के लिए आम लोगों को मौका दिया गया है.
सुबह सबसे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उस दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव, अजय कुमार और सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख मौजूद रहे.