
Republic Day 2022: वीरता पुरस्कार का एलान, ITBP को मिले 18 पदक, जम्मू कश्मीर पुलिस को सबसे ज्यादा मेडल
ABP News
Republic Day Awards: देश की सुरक्षा में अदम्य साहस का प्रदर्शन कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार (Gallantry Award) से सम्मानित किया जाता है.
Republic Day 2022 Awards: गणतंत्र दिवस' के खास मौके पर हर साल वीरता पुरस्कारों की घोषणा की जाती है. इस बार भी ऐलान कर दिया गया है. 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत सरकार ने ITBP को 18 पदक प्रदान किए. वीरता के लिए 3 पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए 3 राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए 12 पुलिस पदक घोषित किए गए.
वीरता के लिए पुलिस पदक (नक्सल विरोधी अभियान)
More Related News