Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीगंगानगर, जैसलमेर में बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक दूसरे को दी मिठाइयां
ABP News
Republic Day: भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हर भारतवासी के लिए यह खास दिन है, क्योंकि इसी दिन सन 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था.
BSF Exchanges Sweets: भारत में गणतंत्र दिवस (Republic Day) का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने राजस्थान के श्रीगंगानगर और जैसलमेर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स (PAK) के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. इसके अलावा अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाइयां दीं. स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस के अलावा ईद, होली, दिवाली पर भारत और पाकिस्तान के बीच मिठाइयों के आदान-प्रदान की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में देश की ताकत और संस्कृति की एक भव्य परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान तमाम आकर्षक झांकियों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत देश के कई नेताओं ने देश के नागरिकों को ट्विटर पर गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद."