
Republic Day से पहले Delhi Police को मिली बड़ी सफलता, नीरज बवानिया-टिल्लू ताजपुरिया गैंग को अवैध हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
ABP News
गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नीरज बवानिया-टिल्लू ताजपुरिया गैंग को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने नीरज बवानिया (Neeraj Bavania) और टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuria) गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 27 अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ ही एक i10 कार और एक बाइक भी बरामद की है. आरोपियों के नाम मनीष (25) और शौकीन (38) है. मनीष दिल्ली का रहने वाला है और शौकीन, उत्तर प्रदेश के शामली जिले का. स्पेशल सेल ने ये भी दावा किया है कि दोनों हथियार सप्लायर नीरज बवानिया और टिल्लू ताजपुरिया गैंग के सदस्यों के साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क बनाए हुए थे और इन दोनों ऐप के माध्यम से ही हथियार का आर्डर लेते थे.
क्या है मामला