Republic Day: परेड को लेकर आकाश से जमीन तक दिल्ली की किलेबंदी, 30 हजार जवान मुस्तैद, स्नाइपर्स और एंट्री ड्रोन सिस्टम की तैनाती
ABP News
Delhi Security: दिल्ली पुलिस के 27 हजार 723 जवानों, कमांडो, शार्पशूटर को परेड को सुरक्षा में तैनात किया गया है. इन जवानों को असिस्ट करने के लिए 65 कंपनी परमिट्री फोर्स भी लगाई गई है.
73rd Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड तक दुश्मन की काली परछाई भी ना पहुंच सके, इसलिए पूरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अभेद्य किलेबंदी की गई है. परेड पर मंडरा रहे आतंकी खतरे के बीच विजय चौक से लेकर लालकिले तक, परेड के पूरे रास्ते को छावनी में तब्दील किया गया है. दिल्ली पुलिस के 71 डीसीपी, 213 एसीपी, 753 इंस्पेक्टर को परेड की सुरक्षा की कमान दी गई है. दिल्ली पुलिस के 27 हजार 723 जवानों, कमांडो, शार्पशूटर को परेड को सुरक्षा में तैनात किया गया है.
इन जवानों को असिस्ट करने के लिए 65 कंपनी परमिट्री फोर्स भी लगाई गई है. आतंकियों और उपद्रवियों को काबू करने के लिए 200 एन्टी सबोटाज टीम लगाई गई है. NSG की स्पेशल टीम भी परेड स्थल के आस-पास सुरक्षा में तैनात की गई हैं ताकि किसी भी खतरे को खाक में मिलाया जा सके. खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. जमीन से आसमान तक नजर रखी जा रही है.