
Republic Day: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर चौकसी, आज ही होगा वीरता पुरस्कारों का ऐलान, राष्ट्रपति करेंगे देश को संबोधित
ABP News
Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर शुरू हो गया है. समारोह का समापन 30 जनवरी को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में होगा.
Republic Day Parade 2022: गणतंत्र दिवस समारोह पर मंडराते आतंकी खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. विजय चौक से लेकर लालकिले (Red Fort) तक के परेड के रास्ते को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह की सुरक्षा के लिए ही करीब 30 हजार जवानों को तैनाती की गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यानी कि आज शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
गणतंत्र दिवस के खास मौके पर हर साल वीरता पुरस्कारों की घोषणा की जाती है. इस बार भी इसका ऐलान कर दिया गया है. देश की सुरक्षा में अदम्य साहस का प्रदर्शन कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार (Gallantry Award) से सम्मानित किया जाता है. गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर वीरता पुरस्कार से जवानों को सम्मानित किया जाएगा. इसकी सूची मंगलवार को जारी की जा सकती है.