Republic Day: कौन हैं माधुरी बर्थवाल जिन्हें पद्मश्री पुरस्कार से किया गया सम्मानित, जानिए
ABP News
Republic Day 2022: उत्तराखंड के लोक संगीत के संरक्षण और प्रचार के लिए सालों से लगातार काम कर रहीं माधुरी बर्थवाल को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
Madhuri Barthwal honored with the Padma Shri award: उत्तराखंड के लोक संगीत के संरक्षण और प्रचार के लिए सालों से लगातार काम कर रहीं माधुरी बर्थवाल को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर यह सम्मान मिला. सम्मानित होने के बाद माधुरी बर्थवाल ने प्रतिक्रिया दी. कला और संस्कृति के क्षेत्र में पदमश्री पुरस्कार से सम्मानित हुईं माधुरी ने कहा कि उन्हें जीवन भर की तपस्या का फल मिला है.
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बर्थवाल ने कहा, ‘‘आज जब मुझे पता चला कि मुझे पद्मश्री से सम्मानित किया जा रहा है तो मैं बहुत खुश हुई. मुझे लगा कि मेरी इतने वर्षों की तपस्या सफल हुई और आखिरकार उसका फल मिला.’’