
Republic Day के मौके पर CBI के 29 अधिकारियों को मिलेगा President Police Medal, जानें उनके बारे में
ABP News
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर सीबीआई (CBI) के 29 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल (President s Police Medal) से नवाजा जाएगा. जानें कौन कौन अधिकारी इसमें शामिल हैं.
President s Police Medal: गणतंत्र दिवस (Republic Day) 2022 के अवसर पर राष्ट्रपति (President) द्वारा केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के 29 अधिकारियों व कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (police Medal) तथा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं. इनमें 6 अधिकारियों/कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 23 अन्य अधिकारियों/कार्मिकों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं. सीबीआई में जो लोग विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया गया है उन्हें संयुक्त निदेशक भोपाल रमनीश गीर का नाम शामिल है.
रमनीश केंद्रीय जांच ब्यूरो में सीधे डीएसपी पद पर भर्ती हुए थे और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनेक भ्रष्टाचार से संबंधित बड़े मामलों को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया. यहां तक की उन्होंने जिन लोगों को गिरफ्तार किया उनमें से एक प्रभावशाली नौकरशाह तत्कालीन प्रधानमंत्री का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी लगने जा रहा था.