![Remembering Shashi Kapoor: शशि कपूर ने 20 साल की उम्र में की थी शादी, बचपन में ही बन गए थे एक्टर](https://i.ndtvimg.com/i/2017-12/shashi-kapoor-with-wife_650x400_41512397411.jpg)
Remembering Shashi Kapoor: शशि कपूर ने 20 साल की उम्र में की थी शादी, बचपन में ही बन गए थे एक्टर
NDTV India
Remembering Shashi Kapoor: शशि कपूर ने 20 साल की उम्र में जेनिफर केंडल से शादी कर ली थी. जेनिफर ब्रिटिश एक्ट्रेस थीं और उन्होंने पृथ्वी थिएटर की स्थापना भी की थी.
Remembering Shashi Kapoor: दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और पद्म भूषण से सम्मानित शशि कपूर का जन्म 18 मार्च, 1938 को हुआ था. शशि कपूर ऐसे एक्टर थे जिन्होंने कम उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था. शशि कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर थे, और उनके भाई राज कपूर और शम्मी कपूर थे. शशि कपूर ने 1940 के दशक में कई फिल्मों में काम किया. बाल कलाकार के तौर पर वह 'आग' (1948) और 'आवारा' (1951) में नजर आए. इन दोनों ही फिल्मों में उन्होंने राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था.More Related News