![Religion: ये 10 काम हर हाल में डेली करना चाहिए आपको, जानिए इन्हें करने से क्या होगा फायदा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/27/832930-tulsi.jpg)
Religion: ये 10 काम हर हाल में डेली करना चाहिए आपको, जानिए इन्हें करने से क्या होगा फायदा
Zee News
कोरोना महामारी (Coronavirus) के इस दौर में हर कोई परेशानी में हैं. लोगों के काम-धंधे ठप पड़े हैं और घर चलाना तक मुश्किल हो रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) के इस दौर में हर कोई परेशानी में हैं. लोगों के काम-धंधे ठप पड़े हैं और घर चलाना तक मुश्किल हो रहा है. इसके अलावा बीमारी की चपेट में आकर तमाम लोगों की मृत्यु हो चुकी है. ऐसे माहौल में इन दिनों चारों ओर नकारात्मकता (Negativity) का वातावरण बना दिखाई देता है. लोगों की यह नकारात्मकता उनसे बातचीत करते हुए भी झलकती है. ऐसे में जीवन चलाने के लिए अपने तन और मन को सकारात्मक बनाए रखना जरूरी है. अगर इंसान सकारात्मक रहेगा तो परिवार के बाकी लोगों पर भी इसका असर पड़ेगा और वे इस नकारात्मकता के जाल ने निकल जाएंगे.More Related News