
Reliance Jio दे रहा है 98 रुपये में 21GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और बहुत कुछ, जानें बेनिफिट्स
Zee News
रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. यह ग्राहक रिलायंस से जुड़े रहे हैं और नए ग्राहक भी जुडते रहें, इसी कोशिश में रिलायंस जियो लेकर आया है तीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स. जानिए इन प्लान्स में कैसे ग्राहकों को कम पैसों में मिलेगा ज्यादा..
नई दिल्ली. रिलायंस जियो एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो भारतीय ग्राहकों के बीच बहुत लोकप्रिय है. जियो के पास हर स्तर के फोन ग्राहकों के लिए कुछ है. आइए जानते हैं जियो के वह प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स, जिसमें ग्राहक कम पैसे देकर भी भरपूर फायदे उठा पाएगा. इस तरह के, जियो के प्रमुख रिचार्ज प्लान्स कुछ इस तरह हैं... यह जियो का सर्वश्रेष्ठ प्रीपेड रिचार्ज प्लान. इस प्लान के लिए जियो ग्राहक से 149 रुपये लेता है और उसे 24 दिन के लिए रोज़ 1GB इंटरनेट, अनगिनत वॉयस कॉल्स और रोज़ के 100 एसएमएस देता है. इसके साथ, इस प्लान में जियो की सभी एप्स, जैसे, जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोक्लाउड आदि का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलेगा. 24 दिन के इस 24GB इंटरनेट वाले प्लान में यदि आपका एक दिन का 1GB डाटा खत्म हो जाता है तो आपके डाटा की स्पीड घटकर 64kbps हो जाएगी.More Related News