Reliance Industries Share: बाजार में बड़ी गिरावट के बावजूद रिलांयस इंड के शेयर में रही तेजी, लाइफटाईम हाई से केवल 100 रुपये दूर
ABP News
Reliance Industries Share: विदेशी ब्रोकरेज हाउस Jefferies के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3400 रुपये की ऊंचाई को छू सकता है
Reliance Industries Share Update: मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के बंद हुआ. लेकिन बाजार का सबसे हेवीवेट शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में शानदार तेजी देखने को मिली. जिसके चलते बाजार बड़ी गिरावट से बच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 97 रुपये चढ़कर यानि 4 फीसदी की तेजी के साथ 2640 रुपये पर क्लोज हुआ है. हालांकि दिन के कारोबार में शेयर 2668 रुपये के स्तर तक गया. लेकिन वहां से गिरावट आ गई जिसके बाद 2640 रुपये पर शेयर बंद हुआ.
हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले साल अक्टूबर के 2,750 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से सिर्फ ₹100 से भी कम दूर है. बीएसई पर, आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 17.96 लाख करोड़ से अधिक था, जो ₹18 लाख करोड़ के निशान के करीब है.