
Reliance Industries ने छुआ आज ऑलटाइम हाई लेवल, 18.85 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ नई बुलंदी पर RIL
ABP News
Reliance Industries: आज दोपहर 1.30 बजे रिलायंस के शेयर में रिकॉर्ड ऊंचे स्तर के करीब ही कारोबार हो रहा है. आरआईएल का शेयर 68.50 रुपये या 2.52 फीसदी की उछाल के साथ 2786 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Reliance Industries at All Time High: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज अपना ऑलटाइम हाई स्तर छू लिया. शेयर की शानदार उछाल के बदौलत आरआईएल ने आज अपने मार्केट कैप में ऐतिहासिक ऊंचाई हासिल कल ली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पहली बार 18.85 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है और ये रुतबा हासिल करने वाली वो देश की पहली कंपनी बन गई है.
क्या खास रहा आजआज के कारोबार में प्री-ओपन में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर रिकॉर्ड हाई के पास पहुंच गया था. बाजार खुलते ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई लेवल को पार कर चुका था और आज इंट्राडे में आरआईएल ने 2786 रुपये का ऐतिहासिक स्तर छू लिया और ये इसका ऑलटाइम हाई लेवल है.