
Reliance Aramco Deal: 15 अरब डॉलर का रिलायंस-अरामको सौदा रद्द, नए सिरे से होगा मूल्यांकन
ABP News
Reliance-Aramco Deal: रिलायंस और अरामको के बीच 15 अरब डॉलर का सौदे को लेकर दोनों कंपनियों ने नए ऊर्जा कारोबार में प्रवेश के मद्देनजर प्रस्तावित निवेश का फिर से मूल्यांकन करने पर सहमति जताई है.
Reliance-Aramco Deal: रिलायंस और अरामको के बीच 15 अरब डॉलर का सौदा फिलहाल अटक गया है. 15 अरब डॉलर के सौदे का फिर से मूल्यांकन किया जाएगा. अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सऊदी अरब की कंपनी सऊदी अरामको(Aramco) को अपनी तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के प्रस्तावित 15 अरब डॉलर के सौदे के पुनर्मूल्यांकन की घोषणा की है.
15 अरब डॉलर के सौदे का फिर से मूल्यांकन
More Related News