Reliance AGM 2021: 24 जून को होगी रिलायंस इंडस्ट्री की सालाना आम बैठक, Jio 5G फोन समेत कई नए प्रॉडक्ट की हो सकती है घोषणा
ABP News
ये एक ऑनलाइन इवेंट होगा जिसे रिलायंस के यू ट्यूब चैनल के साथ साथ फेसबूक और ट्विटर पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. जियो 5जी फोन के अलावा, रिलायंस एजीएम के दौरान इस महीने जियो 5जी नेटवर्क के रोलआउट से जुड़ी बड़ी घोषणा भी की जा सकती है.
रिलायंस ने इस साल की अपनी सालाना आम बैठक (AGM) की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है. रिलायंस इंडस्ट्री 24 जून को दोपहर दो बजे से अपने 44वें AGM का आयोजन करेगी. इस दौरान कंपनी अपने अपने बहु प्रतिक्षित Jio 5G फोन समेत कई नए प्रॉडक्ट भी लॉन्च कर सकती है. साथी ही इस बैठक में Jio 5G को रोल आउट करने की टाइमलाइन को लेकर भी बड़ा एलान किया जा सकता है. रिलायंस कंपनी इस दौरान यूजर्स के लिए एक बेहद ही सस्ता लैपटॉप भी पेश कर सकती है, जिसका नाम JioBook होगा. हमेशा की तरह रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी AGM 2021 में अपनी कंपनी के सभी शेयरधारकों और अन्य अधिकारियों को संबोधित करेंगे. ये एक ऑनलाइन इवेंट होगा जिसे रिलायंस के यू ट्यूब चैनल के साथ साथ फेसबूक और ट्विटर पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.More Related News