Relationship Tips: Love Marriage शादी करने वाले कपल को अक्सर सताता है धोखे का डर, जानें क्यों?
ABP News
Relationship Tips : कभी-कभी यह देखा जाता है कि हद से ज्यादा जानना ही उनके रिश्ते के लिए जानलेवा बनता है. आइए जानते हैं लव मैरेज लोगों को धोखे का डर क्यों होता है.
Relationship Tips : शादी का रिश्ता बहुत प्यारा और पवित्र होता है, चाहे वह लव मैरिज हो या अरेंज, दोनों में प्यार और विश्वास होना बेहद जरूरी है. अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि लव मैरिज और अरेंज मैरिज में से कौन सी ज्यादा अच्छी है. कुछ लोग यह धारणा बना लेते हैं कि लव मैरिज में व्यक्ति एक दूसरे के बारे में पहले से सब कुछ जानता है. ऐसे में आगे का जीवन बेहद बोरिंग हो जाता है.कभी-कभी यह देखा जाता है कि हद से ज्यादा जानना ही उनके रिश्ते के लिए जानलेवा बनता है. हालांकि, हम ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं क्योंकि यह पूरी तरह से दो लोगों यानी पति-पत्नी पर ही डिपेंड होता है. फिर भी कभी आपने सोचा है कि ऐसे कौन से कारण होते हैं जिन्हें लेकर पार्टनर के मन में धोखे जैसी फीलिंग आती है या वह धोखे देने जैसी गलतियां कर देते हैं.
शादी से पहले और बाद का तुलनाजब हम प्यार में होते हैं तो उससे हसीन कुछ हमारी जिंदगी में नहीं होता. लेट नाइट पार्टी करना, देर तक बात करना, आए दिन डिनर डेट या किसी स्पेशल मौके पर एक-दूसरे को हद से ज्यादा इम्पोर्टेंस देना. हालांकि, शादी होते ही इनमें से कई चीजों के मायने बहुत हद तक बदल जाते हैं, जिनके कारण पति-पत्नी के बीच सबकुछ पहले जैसा नहीं रहता.