![Relationship Tips: सगाई हो चुकी है तो भूलकर भी न करें ये काम, टूट सकता है आपका रिश्ता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/30114308/dating2-compressed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Relationship Tips: सगाई हो चुकी है तो भूलकर भी न करें ये काम, टूट सकता है आपका रिश्ता
ABP News
Relationship Advice: सगाई से लेकर शादी तक के समय में दो लोग रिश्ते में कंफर्टेबल होने की कोशिश करते हैं. हालांकि इस चक्कर में ऐसी लापरवाही भी कर बैठते हैं कि शादी टूटने तक की नौबत आ जाती है.
Relationship Tips in Hindi: सगाई से लेकर शादी तक का समय हर कपल (Couple) के लिए बहुत नाजुक होता है. ये वो समय है जब दो लोग रिश्ता जुड़ने के बाद एक-दूसरे को समझने की प्रक्रिया से गुजरते हैं. ये दूल्हा-दुल्हन के लिए ही नहीं बल्कि दोनों परिवारों के लिए भी अहम दौर होता है. इंगेजमेंट (Engagement) से शादी के बीच के समय को गोल्डन टाइम (Golden time) माना जाता है. इस दौरान दोनों शादी से पहले अपने रिश्ते में कंफर्टेबल (Comfortable) होने की कोशिश करते हैं. हालांकि इस चक्कर में ऐसी लापरवाही भी कर बैठते हैं कि शादी टूटने तक की नौबत आ जाती है. आइए जानते हैं कि कौन सी गलतियां आपको सगाई से शादी के बीच बिल्कुल नहीं करनी चाहिए.
ज्यादा मुलाकात ठीक नहीं- आमतौर पर सगाई के बाद लड़का और लड़की मिलना-जुलना शुरू कर देते हैं. दोनों एक दूसरे से जान-पहचान बढ़ाने की कोशिश करते हैं. हालांकि जरूरत से ज्यादा मुलाकात आपके लिए मुसीबत भी बन सकती है. ज्यादा मिलना-जुलना आपके रिश्ते के लिए सही नहीं है. इससे इस बात की संभावना ज्यादा रहती है कि आप दोनों एक-दूसरे से कुछ ऐसी बात कह जाएं जो आपका रिश्ता खत्म कर दे.