
Relationship Tips: शादी से पहले पार्टनर से करना चाहती है फाइनेंशियल टॉक, इन आसान टिप्स को करें फॉलो
ABP News
जब भी दो लोग अपनी आने वाली जिंदगी के बारे में बात कर रहे हो तो पैसों की बात इसमें जरूर शामिल करें. दो लोगों को उनके खर्च और आमदनी के बारे में ठीक से जानकारी होनी चाहिए.
Financial Talks with Partner Before Marriage: किसी भी रिश्ते को सफल बनाने के लिए दो लोगों का भावनात्मक रूप से एक दूसरे के साथ जुड़े रहना बहुत जरूरी है. लेकिन, यह भी उतना ही सच है कि रिश्ते को निभाने के लिए पैसे का रोल भी बहुत बड़ी होता है. शादी जीवन का सबसे बड़ा फैसला होता है और इसे करने से पहले फाइनेंशियल बातों पर डिस्कस करना बहुत जरूरी है. अक्सर यह देखा गया है कि जब भी कपल्स अरेंज मैरिज करते हैं तो वह अपने पार्टनर से पैसों की बात करने से झिझकते हैं. बाद यही बातें रिश्ते में खटास का कारण बन जाती है. इसलिए शादी से पहले पैसों के बारे में बात करना बहुत जरूरी है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे अपने पार्टनर से ऐसी बातें करें- इस तरह करें बात की शुरुआतजब भी दो लोग अपनी आने वाली जिंदगी के बारे में बात कर रहे हो तो पैसों की बात इसमें जरूर शामिल करें. दो लोगों को उनके खर्च और आमदनी के बारे में ठीक से जानकारी होनी चाहिए. इस बात को करने का एक खास ठंग हो सकता है जिससे आपके पार्टनर को अपकी बात का बुरा ना लगें. इसके साथ ही आप फाइनेंशियल पसंद-नापसंद के बारे में भी जानने की कोशिश करें. इससे आपको उनके भविष्य के प्लान के बारे में और पता चलेगा.More Related News