
Relationship Tips: शादी के बाद लड़कियों को एहसास होती है ये चार बातें, बदल जाती है जिंदगी
ABP News
Relationship Tips: चाहे वह लव मैरिज हो या अरेंज, शादी के बाद हर लड़की की जिंदगी में बदलाव आना तय है. ऐसे में कुछ लड़कियों को शादी को लेकर अलग नजरिया है.
Relationship Tips: एक रिलेशन में हर लड़का और लड़की चाहता है कि पार्टनर के साथ उसकी कंपैटिबिलिटी-बॉन्डिंग, प्यार करने का तरीका और दोनों के बीच फिजिकल इंटिमेसी हमेशा ही बनी रहे. लेकिन कई बार शादी के बाद बीतते समय के साथ सब कुछ वैसा नहीं रहता जैसा शादी के शुरुआती सालों में था. दोनों की बढ़ती जिम्मेदारियों के साथ उनकी रिश्तें भी सफर करने लगते हैं. चाहे वह लव मैरिज हो या अरेंज, शादी के बाद हर लड़की की जिंदगी में बदलाव आना तय है. ऐसे में कुछ लड़कियों को शादी को लेकर अलग नजरिया है.
शादी में जल्दबाजी नहीं
More Related News