
Relationship Tips: शादी के बाद प्रियंका और काजोल को भी आई थी यह परेशानी, जानें कैसे करें एडजस्ट, ये टिप्स आ सकते हैं आपके काम
ABP News
Relationship Hacks: ऐसे ही कुछ सितारों के एक्सपीरियंस से जुड़ी बातें लाये हैं, जिन्हें उन्होंने खुद शेयर की थी. क्या पता नए मैरिड कपल्स इनकी बातों से रिलेट करते हुए, उनसे कुछ काम की टिप्स भी ले सकें..
Relationship Hacks : कहा जाता है कि शादी के बाद जिंदगी का दूसरा पड़ाव शुरू होता है. इसी के साथ जिंदगी में बदलाव आना स्वाभाविक है. फिर आपने अरैंज मैरेज की हो या लव मैरेज की. यह बदलाव सिर्फ आम लोगों की जिंदगी में नहीं, स्टार्स की जिंदगी में भी देखने को मिलता है. यह बात स्टार्स खुद मानते हैं. कई बार पब्लिक इवेंट में उन्हें अपनी शादी को लेकर बात करते हुए देखा गया. जिसमें खुलकर बताते हैं कि शादी के बाद जिम्मेदारी अपने आप बढ़ जाती है. यह सिर्फ जिम्मेदारी की बात नहीं है. इमोशनल अटैचमेंट भी होता. जो दो कपल के साथ उनके परिवार के साथ आटोमेटिक जुड़ जाता है. स्टार्स को भी मैरिड स्टेटस में आ जाने के बाद कई तरह के बदलावों और चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. ऐसे ही कुछ सितारों के एक्सपीरियंस से जुड़ी बातें लाये हैं, जिन्हें उन्होंने खुद शेयर की थी. क्या पता नए मैरिड कपल्स इनकी बातों रिलेट करते हुए, उनसे कुछ काम की टिप्स भी ले सकें..
विवाह के बाद 'मैं और मेरा' का भाव हो जाता है खत्म: शाहिद शाहिद कपूर ने अपनी सिंगल से मैरिड लाइफ के ट्रांसफॉर्मेशन को बयां करते हुए कहा था कि 'मैं और मेरा का भाव खत्म हो जाता है और सभी चीजों व सोच में हम का भाव जुड़ जाता है.' उन्होंने इसे सबसे बड़ा बदलाव और चैलेंज बताया था. उन्होंने कहा था कि शादी और फिर बच्चों के बाद जिंदगी पहली जैसी नहीं रह जाती और उसकी ओर जाना भी संभव नहीं हो सकता. शाहिद ने कहा था कि मेरे लिए ये कुछ ऐसा है कि जैसे किसी वाइल्ड घोड़े को डमेस्टिक घोड़ा बना दिया गया हो.' आगे कहा कि शादी के बाद 'हम' का भाव आना बेहद जरूरी है, तभी कपल मिलकर परिवार और रिश्ते को संभाल सकते हैं. अगर वह 'मैं' में ही फंसा रहा, तो उसके रिश्ते में आज नहीं तो कल ईगो या गलतफहमी बीच में आने की आशंका बढ़ जाती है.