Relationship Tips: ये संकेत बताते हैं कि रिलेशनशिप में कमिटमेंट से डरता है आपका पार्टनर
ABP News
Relationship Advice: कुछ लोगों को कमिटमेंट इश्यू होता है. वो अपने रिश्ते को कोई नाम नहीं देना चाहते हैं. कुछ संकेतों से आप जान सकते हैं कि आपके पार्टनर को भी रिश्ते में कमिटमेंट से दिक्कत है या नहीं.
Relationship Tips in Hindi: कभी-कभी रिलेशनशिप (Relationship) में सब कुछ परफेक्ट (Parfect) होने के बाद भी आपका पार्टनर (Partner) खुश नहीं रहता है. उसे आपके साथ घूमना-फिरना तो पसंद है लेकिन अकेले में बैठ कर दिल की बात करने से वो बचता है. वो जल्दी किसी भी बात पर जल्दी वादा नहीं करते हैं और कोशिश करते हैं कि आप उनके रिश्ते को लेकर कोई गलतफहमी ना पालें. दरअसल ऐसे लोगों को कमिटमेंट इश्यू (Commitment issues) होता है. वो रिश्ते को कोई नाम नहीं देना चाहते हैं. कुछ संकेतों से आप जान सकते हैं कि आपके पार्टनर को भी रिश्ते में कमिटमेंट से दिक्कत है या नहीं.
रिलेशनशिप में पीछे हट जाना- सब कुछ सही चलने के बाद भी कुछ लोग पार्टनर से कोई न कोई बहाना बनाकर हमेशा लड़ते रहते हैं या फिर ब्रेकअप (Breakup) के बहाने ढूंढते रहते हैं. कमिटमेंट ना करने पड़े इसके लिए वो अचानक से रिलेशनशिप में पीछे हट जाते हैं.