
Relationship Tips: प्यार न होने के बाद भी लोग क्यों नहीं खत्म कर पाते हैं अपना रिश्ता, जानें बड़ी वजह
ABP News
Relationship Hacks: हाउस वाइफ की जिंदगी परिवार के बीच में बंध कर रह जाती है. वो चाहकर कर भी अपने परिवार को छोड़ने का निर्णय नहीं ले पाती है.
Relationship Tips: इश्क, मोहब्बत और प्यार इतना खूबसूरत शब्द है, और इसका एहसास इससे भी ज्यादा प्यारा है. प्यार करने वाले साथ मरने जीने की कसम खाते हैं. एक जन्म की बात छोड़ो, सात जन्मों तक साथ चलने की बात करते हैं. अग्नि के 7 फेरे लेते हुए, जिम्मेदारियों में बंधते हैं. कब प्यार का खूबसूरत एहसास जिम्मेदारी के बोझ के नीचे खत्म हो जाता है, पता नहीं चलता. असफल होने के बाद भी लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगा देते हैं. जिंदगी में लोग आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन, आगे बढ़ नहीं पाते. समाज, परिवार, बच्चे और जिम्मेदारी बीच में आ जाती है. कई मामले देखने को मिलते हैं, जहां पर दो व्यक्ति एक साथ तो हैं, मगर मन और दिल से साथ नहीं हैं. खासकर, महिलाओं के साथ ऐसा ज्यादा देखा जाता है.
कई वेब सीरीज भी इस मुद्दे पर आ चुकी है. जिसमें दर्शाया जाता है कि किस तरह अनचाहे रिश्ते को महिला निभाती है. द मैरिड वुमन वेब सीरीज में यही दिखाया गया है कि किस तरह हाउस वाइफ की जिंदगी परिवार के बीच में बांध कर रह जाती है. चाहकर कर भी अपने परिवार को छोड़ने का निर्णय नहीं ले पाती है.