
Relationship Tips: कहीं आपका रिश्ता टूटने के कगार पर तो नहीं है? इन 3 बातों से पता करें
ABP News
Relationship Issue - आजकल रिश्तों को बनने में ज्यादा वक्त लगता है लेकिन जरा सी बात से टूट जाते हैं. पति पत्नी के रिश्ते भी एक समय के बाद बड़े नाजुक हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपको अपने रिश्ते की डोर को पकड़े रखना है तो कुछ बातों को जरूर समझना होगा. जानते हैं ऐसी कौन सी बातें हैं जिनसे आप ये जान सकते हैं कि कहीं आपका रिश्ता नाजुक मोड़ पर तो नहीं है.
कहते हैं ना रिश्तों की डोर सबसे कमजोर होती है. ज़रा सी बात से ये डोर टूट जाती है. अगर एक बार किसी रिश्ते में कड़वाहट या दरार आ जाती है तो उसकी टीस जिंदगी भर रहती है. किसी भी रिश्ते को सहेजने के लिए काफी मेहनत, प्यार, विश्वास और समय की जरूरत होती है. लेकिन आजकल जितनी जल्दी रिश्ते बनते हैं उससे कहीं जल्दी टूट जाते हैं. पति पत्नी का रिश्ता भी ऐसा ही होता है. भले ही साछ में जीने मरने की कसमें खाते हैं. सात जन्मों तक रिश्ता साथ निभाने की बात करते हैं लेकिन समय बीतने के साथ साथ पति पत्नी में अनबन शुरु हो जाती है. जरा-जरा सी बातें कड़वी लगने लगती हैं. ऐसे में अगर किसी कपल के बीच गलतफहमी या विश्वास टूटने वाली बात आ जाए तो ऐसा रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चलता और रिश्ते टूट जाते हैं. ऐसे में अगर आप समय रहते ये पता कर लें कि आपके रिश्ते की डोर कमजोर होती जा रही है तो आप अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं. आप इन 3 बातों से पता लगा सकते हैं कि आपका रिश्ता कहीं टूटने की ओर तो नहीं बढ़ रहा है. साथ ही आप अपने रिश्ते को कैसे सुधार सकते हैं. कैसा है आपका रिश्ता इन 3 बातों से समझें1- अगर आपका पार्टनर या कोई करीबी आपसे बहुत बात करता हो लेकिन फिर अचानक से चुप हो जाए तो समझ जाएं उसे आपकी कोई बात बुरी लगी है. या वो आपके स्वभाव से आहत हुआ है. 2- अगर आपका पार्टनर आपकी बातें मानता है तो ये अच्छी बात है लेकिन अगर आपकी हर सही गलत बात को बिना कुछ कही सुने मान रहा है तो समझ लें कुछ गलत है. कई बार इंसान लड़ाई या बहस नहीं करना चाहता और सामने वाले की बातें मान लेता है. लेकिन ये आपके रिश्ते के ले अच्छा संकेत नहीं है. 3- अगर आप अपने पार्टनर की पीठ पीछे आलोचना करते हैं या किसी से सुनते हैं तो ये हेल्दी रिलेशन की बात नहीं है. अगर आपका कोई करीबी व्यक्ति आपकी पीठ पीछे बुराई करे या कुछ नकारात्मक शब्द बोले हैं तो उससे विनम्रता पूर्वक बात करें. ऐसा तभी हो सकता है जब आप अपनी या अपने किसी खास की आलोचना सुनना पसंद नहीं करते हैं.More Related News