![Relationship Tips : करीना-करिश्मा के बीच कैसे है इतनी अच्छी बॉन्डिंग, सीक्रेट जान लिया तो बहन से हमेशा के लिए संवर जाएंगे रिश्ते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/58d5a6582d6a7e465e08c7e59aab75ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Relationship Tips : करीना-करिश्मा के बीच कैसे है इतनी अच्छी बॉन्डिंग, सीक्रेट जान लिया तो बहन से हमेशा के लिए संवर जाएंगे रिश्ते
ABP News
दो बहनों के बीच सबसे खास बात ये होती है कि वो बहनों से ज़्यादा अच्छी दोस्त होती हैं. जानिए कैसे करीना और करिश्मा शेयर करती हैं इतनी खास बॉन्डिंग जो बनाता है उनके रिश्ते को बेहद खूबसूरत.
Relationship Tips : ज़िन्दगी में अगर कोई रिश्ता सबसे ज़्यादा मायने रखता है तो वो है दो बहनों का रिश्ता. ये एक ऐसा रिश्ता है जिसमें दो बहनें न केवल बहने होती हैं बल्कि आपस में इनसे अच्छा दोस्त कोई नहीं होता. बड़ी बहन छोटी बहन की ज़िंदगी में जहां एक मां का किरदार निभाती हैं वहीं छोटी बहन भी उस पर प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है और पता भी नहीं चलता कि कब दो बहनों का रिश्ता पक्की सहेलियों में बदल जाता है. कब दोनों एक दूसरे के इतना करीब आ जाती हैं कि उनके जितनी आपसी बॉन्डिंग कोई दूसरा शेयर नहीं कर सकता.
क्या शादी के बाद कम हो जाती है बहनों के बीच की बॉन्डिंग?