![Relationship Tips: आपके साथी की ये 7 हरकतें बताती हैं कि आपको धोखा दे रहे हैं](https://c.ndtvimg.com/2018-10/sko2lsm_relationships_625x300_08_October_18.jpg)
Relationship Tips: आपके साथी की ये 7 हरकतें बताती हैं कि आपको धोखा दे रहे हैं
NDTV India
सबसे करीबी समझे जाने वाली रिश्ते में कोई किसी को धोखा दे रहा है ये उसके चेहरे पर तो लिखा नहीं होगा, लेकिन उसके व्यवहार पर गौर करें तो काफी हद तक इसके बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. कैसे आइए जानते हैं.
जब आप किसी रिलेशनशिप में होते है, अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते है,उस पर आंखें मूंदकर भरोसा करते है. तो आप भी यही चाहते है, कि आपका पार्टनर भी आपसे उतना ही प्यार और भरोसा करें. लेकिन हमेशा ऐसा हो ये जरुरी तो नहीं है. कई बार ऐसा भी होता है, कि प्यार के बदले प्यार नहीं मिलता है, या फिर कहें कि प्यार में धोखा हो जाता है. लेकिन समय पर लिए गए कुछ डिसीजन आपको बता देंगे कि क्या होने जा रहा है और आप प्यार में मिलने वाले धोखे से आप बच जाएंगे.इसके लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा तभी आप प्यार में मिलने वाले धोखे से बच सकेंगे और समय रहते उस रास्ते को बदल सकेंगे, जिस पर चलकर आगे धोखा मिलने वाला हो. सबसे करीबी समझे जाने वाली रिश्ते में कोई किसी को धोखा दे रहा है ये उसके चेहरे पर तो लिखा नहीं होगा, लेकिन उसके व्यवहार पर गौर करें तो काफी हद तक इसके बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. कैसे आइए जानते हैं.More Related News