
Relationship Tips: अपने पार्टनर को इस तरह लाएं अपने करीब, इन 5 इमोशनल बातों से मजबूत बनाएं रिश्ता
ABP News
किसी भी रिश्ते में प्यार और इमोशनल संबंध बहुत जरूरी है, लेकिन एक समय के बाद पति पत्नी के रिश्ते में प्यार और इमोशन बॉन्ड बिल्कुल खत्म हो जाता है. ऐसे में आपको अपने इमोशनल बांड को मजबूत करने का ये सबसे अच्छा मौका है. कोरोना में ज्यादातर लोग घरों में साथ रह रहे हैं आप इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं.
किसी भी रिश्ते को मजबूत और प्यारभरा बनाने के लिए उसमें इमोशनल बॉन्ड होना बहुत जरूरी है. रिश्ते के शुरुआत में सभी कपल एक दूसरे की फीलिंग का पूरा ध्यान रखते हैं, लेकिन जैसे ही समय गुजरता जाता है. प्यार और इमोशन्स खत्म हो जाते हैं. खासतौर के पति-पत्नियों के बीच ऐसा ही देखने को मिलता है. एक उम्र के बाद दोनों सिर्फ जिम्मेदारी निभा रहे होते हैं. हालांकि दोनों को प्यार और इमोशन्स की कमी भी खलती है लेकिन जिंदगी का आपा-धापी में इन सब चीजों के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. इससे कई बार रिश्तों में लड़ाई-झगड़े भी ज्यादा बढ़ जाते हैं. कोरोना महामारी के इस दौर में ज्यादातर लोग घरों से काम कर रहे हैं. पति पत्नी एक दूसरे साथ समय बिता पा रहे हैं. ऐसे में अपने रिश्ते को मजबूत बनाने का ये सबसे अच्छा मौका है. इस समय आप अपने पार्टनर के साथ इमोशनल बॉन्डिंग को सुधारने का काम कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 तरीके बता रहे हैं जिससे आप अपने पार्टनर को अपने करीब ला सकते हैं. रोमांटिक यादों को फिर से टटोलें- अगर आप अपने रिश्ते में इमोशन बॉन्ड को मजबूत बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी पुरानी यादों और बातों को फिर से याद करें. आप अपनी पहली मुलाकात या फिर पहली रोमांटिक डेट को याद करें. अपनी बातों को पार्टनर के साथ शेयर करें और उनकी तारीफ करें. इससे ये जानने में मदद मिलेगी कि आपका रिश्ता पहले और अब कितना बदल गया है. आप अपनी योदों में खो जाएं और फिर से वही लाइफ जीना शुरु कर दें.More Related News