
Relationship Tips : अजय देवगन के कारण आज तक सिंगल हैं तब्बू, तब्बू ही नहीं कई लड़कियां इन वजहों से होती हैं परेशान
ABP News
Relationship Tips : अजय देवगन हैपी मैरिड लाइफ के साथ ही अपने बच्चों के साथ खुशहाल फैमिली लाइफ जी रहे हैं. वहीं उनकी क्लोज फ्रेंड्स में से एक तब्बू अभी तक सिंगल ही हैं.
Relationship Tips : अजय देवगन हैपी मैरिड लाइफ के साथ ही अपने बच्चों के साथ खुशहाल फैमिली लाइफ जी रहे हैं. वहीं उनकी क्लोज फ्रेंड्स में से एक तब्बू अभी तक सिंगल ही हैं. यूं तो इस अदाकारा का कई ऐक्टर्स के साथ नाम जुड़ा, लेकिन कोई भी रिश्ता बरकरार नहीं रह सका. एक इंटरव्यू में तब्बू ने अपने सिंगल स्टेटस के पीछे अजय और कजिन को जिम्मेदार ठहराते हुए, इसके पीछे की पूरी कहानी बताई थी. उन्होंने जो कहा था, उस स्थिति से कई लड़कियां आज भी गुजर रही हैं.
तब्बू ने क्या कहा थातब्बू ने बताया था कि अजय उनके कजिन के घर के बगल में रहते थे. ये दोनों ही तब्बू पर जासूसी करते रहते थे. ऐसे में वह जब किसी लड़के से बात करती थीं, तो दोनों मिलकर उसे पीट देते थे. इसके कारण उनका किसी से रिलेशिनशिप डेवलप नहीं हो सकी और डर के मारे लड़कों ने भी उनके आसपास आना बंद कर दिया.