![Relationship Problems: शादी के शुरुआती सालों में रखें इन बातों का ख्याल, रिश्ते में नहीं पैदा होगा तनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/e9b7802d19d4963114ffeb22b4ab3497_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Relationship Problems: शादी के शुरुआती सालों में रखें इन बातों का ख्याल, रिश्ते में नहीं पैदा होगा तनाव
ABP News
Relationship Tips: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दंपतियों को शादीशुदा जीवन के शुरुआती सालों को कैसे संभालना चाहिए.
Relationship Tips : शादी के तुरंत बाद पति-पत्नी को अधिक से अधिक समय एकसाथ बिताना चाहिए, क्योंकि उस समय वे एकदूसरे को समझ रहे होते हैं. शादी के शुरुआती चरण के दौरान जहां कुछ कपल्स खुश रहने और समझने के लिए एक-दूसरे से जुड़े रहना चाहते हैं, तो वहीं बहुत कपल्स खुद को कई सारी जिम्मेदारियों से बंधा हुआ महसूस करने लगते हैं, जिसकी वजह से दोनों लोगों के बीच नकारात्मक भावनाएं पैदा हो जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दंपतियों को शादीशुदा जीवन के शुरुआती सालों को कैसे संभालना चाहिए.
प्यार से समझें रिश्ते को इस बात में कोई दोराय नहीं कि शादी के पहले दो साल अक्सर विवाहित जोड़ों के बीच अच्छे रिश्ते को निर्धारित करने में लग जाते हैं. इस दौरान पति-पत्नी न केवल एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं बल्कि उन्हें एक-दूसरे की उन आदतों का भी पता चलता है, जो ज्यादातर शादी से पहले वह नहीं जान पाते. अक्सर देखा जाता है कि अरेंज्ड मैरिज में आपको अपने पार्टनर की आदतें पता नहीं होती है ऐसे में कई बार आदतें पसंद नहीं आती है, तो उन पर लड़ने-झगड़ने की बजाए उन्हें प्यार से समझाने की कोशिश करें.