
Relationship Prediction : क्या Kangana Ranaut को हो गया है प्यार? ये बातें करती हैं नए Relationship की तरफ इशारा
ABP News
Love Advice : अगर आपको किसी से प्यार हो जाता है तो ऐसा लगता है मानों सारी दुनिया ही बदल गई हो और ये एहसास सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि खास लोगों को भी होता है.
Love Is In The Air : अगर आपको किसी से प्यार हो जाता है तो ऐसा लगता है मानों सारी दुनिया ही बदल गई हो और ये एहसास सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि खास लोगों को भी होता है. इस वक्त कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के भी मिजाज़ कुछ बदले-बदले ही लग रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानों उनकी ज़िंदगी में किसी स्पेशल वन की एंट्री हो गई है.
क्या कंगना को हो गया है प्यार? कंगना ने हाल ही में जो बातें कहीं उससे तो यही लगता है कि उनकी ज़िंदगी में मानों प्यार ने दस्तक दे दी हो. कंगना ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग को लेकर कहा था कि वो आज से पांच साल बाद तक वो खुद को एक अच्छी बीवी और अच्छी मां के रूप में देखती हूं. कंगना की ऐसी फ्यूचर प्लानिंग सुनकर तो यही लगता है. मानों वो किसी के प्यार में पड़कर अपने भविष्य के सपने संजो रही हैं.