
Relationship Advice : होने वाली दु्ल्हन से भूलकर भी न करें ये सवाल, करते हैं मेंटल हेल्थ पर असर
ABP News
होने वाली दुल्हन के ऊपर काफी ज़्यादा प्रेशर होता है. ऐसे में कुछ सवाल ऐसे होते हैं जो न सिर्फ ब्राइड टू बी को परेशान करते हैं बल्कि नर्वस भी कर देते हैं
शादी ज़िंदगी का एक बहुत बड़ा फैसला होता है ऐसे में शादी होने के कुछ समय पहले तक उलझन बनी रहती है. स्वाभाविक है ये उलझन लड़कों से ज़्यादा लड़कियों में ज्यादा होती है क्योंकि एक ही झटके में उनके घर से लेकर उनकी ज़िंदगी तक बदलने वाली होती है. अपना घर छोड़कर, अपनी जीवनशैली को पूरी तरह से बदल कर दूसरों के रंग में रंगना आसान कहां है? ऐसे में तमाम लोग ऐसे होते हैं जो होने वाली दुल्हन यानि ब्राइड टू बी से ऐसे सवाल पूछते हैं जिनका कोई तुक नहीं होता साथ ही ये सभी सवाल एक लड़की के लिए परेशानी का सबब तो बनते ही हैं, उसकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ता है.
खाना बनाना आता है?ये एक ऐसा सवाल है जो शायद शादी से पहले हर लड़की से पूछा ही जाता है, शायद ही कोई ऐसी लड़की होगी जिसने रिश्ते की बात चलने के बाद इस सवाल का सामना न किया हो. बचपन से ही लड़कियों पर दबाव होता है कि अगर अच्छा खाना नहीं बना तो ससुराल में इज़्जत नहीं मिलेगी और यही दबाव शादी तक बना रहता है. सोचकर देखिए कि कोई लड़की अपना सब कुछ छोड़कर किसी दूसरे घर जा रही हो और अगर उसे खाना बनाना न आता हो तो वो कितना दबाव महसूस करेगी.