
Relationship Advice: दिनेश कार्तिक ने झेला है पत्नी और दोस्त का अफेयर, क्रिकेट खेलने के दौरान सामने आया था पत्नी और दोस्त का रिश्ता
ABP News
Life Advice: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए ये झटका बर्दाश्त कर पाना आसान नहीं था. एक तो बीवी की बेवफाई और दूसरा अपने दोस्ता का धोखा.
Relationship Tips: धोखा एक ऐसी चीज है जो किसी भी इंसान को तोड़कर रख देती है, जिससे उबरने में किसी को भी सालों लग जाते हैं और दिल के किसी कोने में उसका दर्द रह ही जाता है. वो भी बेवफाई जब जीवनसाथी करे जिसके साथ आपने सात फेरे लिए हों तो वो आपको बुरी तरह से बर्बाद कर देती है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), क्रिकेट जगत का जाना-माना नाम जो आज अपनी निजी जिंदगी में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बेहद खुश हैं कभी वो तकलीफ भी झेल चुके हैं जिसे कोई सपने में भी नहीं सोचना चाहता.
जब क्रिकेट खेलने के दौरान सामने आया था पत्नी का अफेयर-साल 2007 में दिनेश अपनी पत्नी निकिता के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों के पिता जिगरी दोस्त थे और उनकी तरफ से ही ये शादी अरेंज की गई थी. दिनेश जब साल 2012 में विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे उसी वक्त उन्हें अपनी पत्नी और दोस्त, क्रिकेटर मुरली विजय (Murli Vijay) के अफेयर के बारे में पता चला था. दिनेश कार्तिक के लिए ये झटका बर्दाश्त कर पाना आसान नहीं था. एक तो बीवी की बेवफाई और दूसरा अपने दोस्ता का धोखा. दिनेश ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया. कुछ ही समय बाद ये भी बात सामने आ गई कि निकिता प्रेग्नेंट हैं और फिर उन्होनें मुरली विजय से शादी करके अपना नया घर बसा लिया. दिनेश जिस दौर से गुजरे उससे कोई ख्वाब में भी नहीं गुजरना चाहता लेकिन जिस तरह से उन्होंने खुद को संभाला वो दूसरों के लिए मिसाल बन गए.