![Rekha and Vinod Mehra Story:आखिरी समय तक साथ रहीं रेखा ने ईमानदारी से निभाया वो रिश्ता! विनोद मेहरा के पत्नी ने बताया रिश्ते का सारा सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/4bfe3daddb16fe3f20a8f356b1353222_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rekha and Vinod Mehra Story:आखिरी समय तक साथ रहीं रेखा ने ईमानदारी से निभाया वो रिश्ता! विनोद मेहरा के पत्नी ने बताया रिश्ते का सारा सच
ABP News
एक इंटरव्यू में विनोद मेहरा की तीसरी पत्नी किरण मेहरा (Kiran Mehra) ने रेखा और विनोद के रिश्ते (Rekha and Vinod Mehra Relationship) पर खुलकर बात की.
kiran mehra disclosed about husband vinod mehra and rekha relationship: सिनेमा की दुनिया करिश्माई दुनिया है इसलिए ये हकीकत से परे लगती है. यहां सत्य घटनाएं कब किस्से कहानियों का रूप ले लेते हैं पता नहीं चला और तब सच्ची घटनाएं कहानियां बन जाती हैं ये कोई नहीं समझ पाता. सिनेमा के गर्भ ना जाने ऐसी कितने किस्से और कहानियां हैं. जिनका शोर अक्सर सुनाई देता है. इन भूले बिसरे किस्सों में दो नाम अपने ज़माने के सुपरस्टार रेखा (Rekha) और विनोद मेहरा (Vinod Mehra) का भी शामिल है. कहा जाता है कि एक वक्त था जब दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे, शादी तक कर ली थी. लेकिन फिर रिश्ता चला नहीं. ऐसी ही न जाने कितनी ही बातें कही जाती हैं दोनों के बारे में. लेकिन अब इनके रिश्ते की असली सच्चाई बयां की है खुद विनोद मेहरा की पत्नी ने.
हाल ही में एक इंटरव्यू में विनोद मेहरा की तीसरी पत्नी किरण मेहरा (Kiran Mehra) ने रेखा और विनोद के रिश्ते (Rekha and Vinod Mehra Relationship) पर खुलकर बात की. और ज़माने को सच्चाई से रुबरु करवाया. इस इंटरव्यू में किरण मेहरा से पूछा गया था कि क्या रेखा (Rekha) और विनोद मेहरा (Vinod Mehra) के पुराने रिश्ते से उन्हें कोई फर्क पड़ता है. इस पर किरण ने बड़ी ही सहजता से जवाब दिया था. उन्होंने बताया था कि अगर विनोद मेहरा (Vinod Mehra) के आखिरी वक्त तक कोई इंसान उनके साथ था तो वो रेखा थी. क्योंकि उन्होंने इस रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाया. इसलिए आज भी रेखा उनके परिवार के सदस्य की तरह हैं. जाहिर सी बात है ये बातें सुनकर लोगों को हैरानी जरूर हुई होगी.