![Rekha and Amitabh Bachchan Story: जब अमिताभ बच्चन ने रेखा को सख्त लहजे में दी थी नसीहत, सुनने के बाद एक्ट्रेस ने कभी नहीं दोहराई वो गलती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/25/5e85d7ce7beed82d9ed86346b0a8a44d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Rekha and Amitabh Bachchan Story: जब अमिताभ बच्चन ने रेखा को सख्त लहजे में दी थी नसीहत, सुनने के बाद एक्ट्रेस ने कभी नहीं दोहराई वो गलती
ABP News
अमिताभ बच्चन और रेखा (Amitabh Bachchan and Rekha) की लव स्टोरी के बारे में तो आपने कई दफा सुना होगा. लेकिन कुछ किस्से उनकी मोहब्बत से परे भी रहे.
Rekha and Amitabh Bachchan Story: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के हजारों किस्से आज भी हवाओं में गूंजते हैं. और सभी किस्से इनके प्यार की दास्तां को और भी हवा देते हैं. अमिताभ और रेखा (Amitabh and Rekha) की लव स्टोरी के बारे में तो आपने कई दफा सुना होगा. लेकिन कुछ किस्से उनकी मोहब्बत से परे भी रहे. उन्हीं में से एक किस्सा रहा दो अनजाने (Do Anjaane) की शूटिंग के दौरान. ये फिल्म 1976 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में पहली बार ये जोड़ी साथ नजर आने वाली थी. दो अनजाने से पहले अमिताभ सुपरस्टार की कैटेगरी में शामिल हो चुके थे. इसके बावजूद वो सेट पर हमेशा समय से पहुंच जाते और गंभीरता से अपने शॉट की तैयारी करते.
रेखा को दी थी सख्त लहजे में नसीहतउस वक्त रेखा (Rekha) इंडस्ट्री की शानदार अदाकारा मानी जाती थीं लेकिन वो शूटिंग सेट पर अक्सर लेट आतीं और हंसी मज़ाक में समय बिताती थीं. और ये बात अमिताभ बच्चन को बिल्कुल भी रास नहीं आती थी. कुछ समय तक तो सब कुछ ऐसा ही चलता रहा लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो अमिताभ ने ये बात रेखा को सख्त अंदाज में समझाई थी. खास बात ये थी कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के समझाने पर वो अच्छे से समझ भी गईं. और उसके बाद वो सेट पर हमेशा ऑन टाइम रहने लगीं.