
Rekha के लिए Lata Mangeshkar ने गाए ये 5 सुपरहिट गाने, आज भी उन्हें सुनकर मिलता है दिल को सुकून
ABP News
Lata Mangeshkar -Rekha: बॉलीवुड सिनेमा में हर दूसरी एक्ट्रेस चाहती थी कि लता जी उनकी आवाज बनें. लेकिन बेहद गिनी चुनी एक्ट्रेसेज को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिनमें से एक नाम रेखा का भी था.
These Top Songs Lata Mangeshkar Sang For Rekha: स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर हमेशा से अपनी सुरीली आवाज के लिए लोगों का प्यार पाती रही हैं. बॉलीवुड सिनेमा में हर दूसरी एक्ट्रेस चाहती थी कि लता जी उनकी आवाज बनें. लेकिन बेहद गिनी चुनी एक्ट्रेसेज को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिनमें से एक नाम रेखा का भी था. रेखा के कई सुपरहिट गाने के पीछे लता जी की आवाज गूंजी है. लता जी के साथ रेखा बेहद प्यारी बॉन्डिंग शेयर करती थीं. लता मंगेशकर के गानों की वजह से रेखा इंडस्ट्री में छा गई थीं. दोनों ही एक-दूसरे की बहुत बड़ी फैन थीं. ऐसे में इस रिपोर्ट में देखिए रेखा के उन सुपरहिट गानों का कलेक्शन जिसमें लता जी की आवाज सुनने को मिली है.
1.देखा एक ख्वाब (Dekha Ek Khwab)