
Rekha की सहेली बन इस एक्ट्रेस ने कमाया था नाम, अब गुमनाम होकर कर रही हैं ये काम
ABP News
शादी के बाद अनुराधा फिल्मों से दूर होकर दो बच्चों की मां बन गईं. तकरीबन 10 साल के ब्रेक के बाद उन्होंने जाने तू या जाने ना,रेडी, आएशा जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स किए.
बॉलीवुड में 80 के दशक में कई अभिनेत्रियों ने फ़िल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी. इनमें अनुराधा पटेल(Anuradha Patel) का नाम भी शामिल था. आपको बता दें कि अनुराधा मशहूर एक्टर अशोक कुमार की नातिन हैं और उन्होंने चुनिंदा लेकिन अच्छी फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई थी. मुंबई में पली बढ़ीं अनुराधा की पहली फिल्म लव इन गोवा थी और यह फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अनुराधा के हीरो मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुके मयूर वर्मा थे.More Related News