
Rekha और Jaya Bachchan नहीं बल्कि इन दो एक्ट्रेस के साथ यश चोपड़ा बनाना चाहते थे Silsila, सुपर डांसर पर Neetu Kapoor ने किया खुलासा
ABP News
सच्चाई ये है कि यश चोपड़ा (Yash Chopra) इस फिल्म को रेखा और जया बच्चन (Rekha and Jaya bachchan) के साथ नहीं बल्कि दूसरी दो टॉप एक्ट्रेस के साथ बनाना चाहते थे. सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) के सेट पर पहुंचीं नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने हाल ही में इस राज़ से पर्दा हटाया है.
Silsila Movie: 1982 में रिलीज़ सिलसिला (Silsila) फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर न चली हो, लेकिन इस फिल्म का नाम आज भी लोगों के ज़हन में जिंदा है. इसका कारण था फिल्म में रेखा (Rekha), अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan) और जया बच्चन Jaya Bachchan) का होना. यूं तो फिल्म में शशि कपूर (Shashi Kapoor) भी अहम रोल में थे, लेकिन आज भी इस फिल्म का नाम लेते ही ये तीन चेहरे सामने आ जाते हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि यश चोपड़ा (Yash Chopra) इस फिल्म को रेखा और जया बच्चन (Rekha and Jaya bachchan) के साथ नहीं बल्कि दूसरी दो टॉप एक्ट्रेस के साथ बनाना चाहते थे. सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) के सेट पर पहुंचीं नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने हाल ही में इस राज़ से पर्दा हटाया है. कौन थीं यश चोपड़ा की पहली पसंद नीतू कपूर इस वीकेंड सुपर डांसर चैप्टर 4 में नजर आई हैं. उन्होंने शो में पहुंचकर काफी दिलचस्प और अनसुनी बातें शेयर कीं. जिनमें से एक ये थी कि सिलसिला फिल्म के लिए रेखा से पहले नीतू कपूर को अप्रोच किया गया है. इसके लिए जब यश चोपड़ा नीतू कपूर से मिलने पहुंचे और फिल्म के बारे में बताया तो नीतू कपूर ने ये कहकर मना कर दिया कि जल्द ही उनकी शादी होने वाली है और वह इस फिल्म को नहीं कर सकतीं. नीतू कपूर ने अपनी सगाई की अंगूठी भी यश चोपड़ा को दिखाई थी. पर यश चोपड़ा हर कीमत में चाहते थे कि नीतू ये फिल्म करें. उन्होंने इसके लिए काफी कोशिश की, फिल्म जल्द से जल्द पूरी करने का वादा भी किया लेकिन फिर भी नीतू कपूर नहीं मानीं.More Related News