![Regional Connectivity Scheme: होली से पहले बड़ा तोहफा, SpiceJet शुरू कर रही है नई फ्लाइट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/13/783260-spicejet.jpg)
Regional Connectivity Scheme: होली से पहले बड़ा तोहफा, SpiceJet शुरू कर रही है नई फ्लाइट
Zee News
हवाई सफर (Air Travell) करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. कोरोना काल से जैसे-जैसे देश उबर रहा है. एयरलाइंस (Airlines) कंपनी कारोबार बढ़ाने में जुट गई हैं. इसका फायदा यात्रियों को भी होगा क्योंकि नई फ्लाइट सर्विस शुरू होगी तो उनका घर पहुंचना और आसान हो जाएगा. Spicejet 28 मार्च से 66 नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है.
दिल्ली: होली के मौके पर एयरलाइंस कंपनी हवाई यात्रियों को बड़ी सौगात दे रही हैं. एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने 28 मार्च से नए रूट पर 66 नई फ्लाइट सर्विस शुरू करने का फैसला किया है. इस सुविधा का फायदा कई छोटे शहरों को मिलेगा. होली के मौके पर छोटे शहर से ताल्लुक रखने वाले लोगों को घर पहुंचने में आासानी होगी. होली के मौके पर Spicejet ने बड़ा फैसला किया है. 28 मार्च से Spicejet कुल 66 नई फ्लाइट शुरू करेगी. Spicejet क्षेत्रीय संपर्क योजना ( Regional Connectivity Scheme) के तहत नई सर्विस शुरू करने जा रहा है जिसका फायदा यात्रियों को होगा. अभी कुछ फ्लाइट सर्विस और किराए की जानकारी सामने आई है, बाकी फ्लाइट कहां से कहां तक जाएंगी, इसकी लिस्ट भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी.More Related News