![Refugee के सेट पर Abhishek Bachchan से मिलने जाती थीं Karisma Kapoor, रिलीज के दो साल बाद हुई सगाई लेकिन..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/911d0a09fc06386c6823c17cf9b9ef48_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Refugee के सेट पर Abhishek Bachchan से मिलने जाती थीं Karisma Kapoor, रिलीज के दो साल बाद हुई सगाई लेकिन..
ABP News
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) दोनों के प्यार की शुरूआत तो पहले ही हो चुकी थी. इसके बाद मिलना जुलना काफी होने लगा. दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे.
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के प्यार की शुरूआत तो तभी हो गई थी जब श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) की शादी हुई. श्वेता बच्चन का रिश्ता करिश्मा कपूर की बुआ के बेटे निखिल नंदा से तय हुआ था. शादी में बच्चन और कपूर परिवार करीब आए तो अभिषेक और करिश्मा में बात आगे बढ़ गई. दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. साल 2000 में करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर (Kareena kapoor) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म का नाम था रिफ्यूजी (Refugee) और इसी फिल्म से अभिषेक बच्चन भी डेब्यू कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उस वक्त करिश्मा रिफ्यूजी के सेट पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से मिलने जाया करती थीं. सेट पर होती थी अभिषेक से मुलाकातदोनों के प्यार की शुरूआत तो पहले ही हो चुकी थी इसके बाद मिलना जुलना काफी होने लगा दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. आखिरकार परिवार में जब इस रिश्ते के बारे में पता चला तो सभी को ये जोड़ी पसंद आई और 2002 में अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन पर दोनों की सगाई का ऐलान भी कर दिया गया. लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था.More Related News