![REET Paper Leak मामले में CBI जांच की मांग, BJP नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/c30eb03c151fc020e4ee2e2ab4adef7d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
REET Paper Leak मामले में CBI जांच की मांग, BJP नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान
ABP News
Rajasthan News: REET Paper Leak मामले की जांच सीबीआई (CBI) से कराने को लेकर भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) ने पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है.
Rajasthan REET Paper Leak Case: रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) ने पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है. राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को पोस्टकार्ड भेजकर रीट परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई (CBI) जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) के युवाओं, लोगों, मीडिया और भाजपा के दबाव में गहलोत सरकार ने रीट परीक्षा को तो रद्द कर दिया, लेकिन इस परीक्षा के पेपर लीक मामले में अभी तक पूरा न्याय नहीं हुआ है. प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ जो धोखा हुआ है उसके दोषियों की पहचान कर, उन्हें सजा दिलाना जरूरी है.
सीएम गहलोत से किया ये अनुरोधराठौर ने कहा कि वो पोस्टकार्ड लिखकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच करवाने का अनुरोध कर रहे हैं. उन्होंने बड़े पैमाने पर इस पोस्टकार्ड अभियान को चलाने की बात कहते हुए प्रदेश के युवाओं और उनके माता-पिता से भी सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोस्टकार्ड लिखने का आह्वान भी किया.