
REET Paper Leak मामले में सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सीएम अशोक गहलोत बोले- रद्द होगी परीक्षा
ABP News
Rajasthan News: रीट पेपर लीक मामले में सियासत जारी है. राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लेवल टू रीट परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है.
Rajasthan REET Paper Leak Case: रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लेवल टू रीट परीक्षा रद्द करने की घोषणा की और ये भी जानकारी दी कि लेवल टू की शिक्षक भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी. सरकार अब जल्द घोषणा करेगी कि रद्द परीक्षा को कब आयोजित किया जाएगा.
SOG कर रही है जांचसीएम गहलोत ने बताया कि, ''मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में REET लेवल-2 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. लेवल-1 की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी. अब दोनों लेवल मिलाकर कुल 62,000 पदों के लिए भर्ती होगी. युवा निश्चिंत रहें, प्रदेश सरकार उनके हित में पूरी तरह साथ खड़ी है. रीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच SOG कर रही है. हमारी सरकार हर दोषी को सजा दिलाकर युवाओं के साथ न्याय सुनिश्चित करेगी.''